Chhattisgarh Politics -भूपेश बघेल का बड़ा बयान: बजरंग दल की गुंडागर्दी पर सरकार खामोश
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में ईसाई ननों की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। बघेल ने कहा कि केरल भाजपा ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि न धर्मांतरण हुआ है और न ही मानव तस्करी, जबकि छत्तीसगढ़ भाजपा इसके विपरीत बयान दे रही है।
केरल और छत्तीसगढ़ भाजपा में विरोधाभास: बघेल का आरोप
भूपेश बघेल ने कहा कि दोनों राज्यों में भाजपा अपने-अपने राजनीतिक हितों के अनुसार अलग-अलग बयानबाजी कर रही है। केरल में अल्पसंख्यकों का वोट पाने के लिए भाजपा सुलझी हुई बातें कर रही है, वहीं छत्तीसगढ़ में ध्रुवीकरण का सहारा लिया जा रहा है।

बजरंग दल और विहिप पर सीधा निशाना
बघेल ने आरोप लगाया कि राज्य में बजरंग दल खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा है और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने धमतरी के एक पुराने ईसाई अस्पताल में तोड़फोड़ की और दुर्ग में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हथियार उठाने तक की धमकी दी। इन गंभीर मामलों में भी सरकार चुप है।
बृजमोहन अग्रवाल पर कटाक्ष: ट्रंप और मोदी को घसीटा
भूपेश बघेल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा कि यदि वे इतने साहसी हैं, तो उन्हें ट्रंप के झूठ पर भी बोलना चाहिए। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि मोदी जी ट्रंप से बचने के लिए टेबल के नीचे छुप गए थे—अब बृजमोहन उन्हें जाकर हिम्मत दें और ट्रंप के खिलाफ बयान दें।
गृह मंत्री पर गंभीर आरोप: अफसर भी नहीं सुनते
पूर्व सीएम ने कहा कि गृहमंत्री विजय शर्मा की न पुलिस अधीक्षक सुनते हैं, न अन्य अधिकारी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद उनके संरक्षण में काम कर रही हैं और अब वे भी उनकी नहीं सुन रहे।
अल्पसंख्यकों को किया जा रहा टारगेट
बघेल ने कहा कि ईसाई, मुस्लिम, सिख और बौद्ध समुदाय को निशाना बनाकर परेशान किया जा रहा है। केरल में भाजपा ऐसी कार्रवाई का विरोध करती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में वही पार्टी इसके समर्थन में है। यह दोहरा रवैया स्पष्ट रूप से वोट बैंक की राजनीति को दर्शाता है।
डोनाल्ड ट्रंप और टैरिफ विवाद का जिक्र
भूपेश बघेल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो लोग ट्रंप की जीत के लिए पूजा-पाठ कर रहे थे, उन्हें अब बड़ा झटका लगा है।
