
CG Transfer News
Chhattisgarh IAS Transfer -छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल: 10 IAS अफसरों के विभागों में बड़ा बदलाव, देखें नई जिम्मेदारियां
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक reshuffle किया है। सोमवार देर रात 10 IAS अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव करते हुए नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए। इस फेरबदल में मुख्यमंत्री सचिवालय, CGMSC, खाद्य एवं राजस्व विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के पदों पर नए अधिकारी तैनात किए गए हैं।
मुख्यमंत्री सचिवालय में रवि मित्तल, पद्मिनी साहू को CGMSC से हटाया गया
-
रवि मित्तल, जो CPR पद पर थे, अब मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव होंगे। इसके साथ उन्हें जनसंपर्क आयुक्त और संवाद सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
-
वहीं IAS पद्मिनी भोई साहू को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) के एमडी पद से हटाते हुए उन्हें कोष एवं लेखा संचालक बनाया गया है।
-
उनकी जगह रितेश कुमार अग्रवाल को CGMSC का नया एमडी नियुक्त किया गया है।
रीना कंगाले को दो प्रमुख विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी
-
वरिष्ठ IAS अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले को अब खाद्य विभाग के साथ-साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
-
यह जिम्मेदारी राज्य के राजस्व और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए दी गई है।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और अन्य तबादले
-
अश्वनी देवांगन को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का मिशन संचालक बनाया गया है।
-
जयश्री जैन को इस मिशन से हटाकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में उप सचिव पदस्थ किया गया है।
-
IAS अविनाश चम्पावत को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट:


निष्कर्ष:
इस ताजा फेरबदल से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में तेजी से कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर खाद्य और आपदा प्रबंधन जैसे विभागों में अनुभवी अफसरों की तैनाती से शासन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाए जाने की कोशिश की गई है।