Chhattisgarh ganesh visarjan -DJ के सामने नाचते-नाचते बच्चे की मौत, हार्ट अटैक की आशंका; छत्तीसगढ़ में धूमधाम से बप्पा को विदाई, राउत-नाचा और देशभक्ति गीतों की धुन पर थिरके भक्त
रायपुर/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ। रायपुर में अव्यवस्था से बचने के लिए नगर निगम ने छोटी-बड़ी प्रतिमाओं के लिए अलग-अलग तालाब और अस्थायी कुंड तैयार किए, जबकि बड़ी मूर्तियों का विसर्जन केवल महादेव घाट में किया गया।
बलरामपुर जिले से दुखद घटना सामने आई। यहां गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान DJ पर नाचते समय एक नाबालिग अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तेज आवाज और उत्तेजना के कारण हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। इस बीच अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और स्टाफ के दुर्व्यवहार पर लोगों ने हंगामा किया। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।
रायपुर: राउत-नाचा की थीम पर विदाई
राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा में राउत-नाचा की पारंपरिक धुन पर भक्तों ने बप्पा को विदाई दी। ढोल-मंजीरे और पारंपरिक गीतों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो उठा।
भिलाई: देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
भिलाई में विसर्जन शोभायात्रा के दौरान कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। तिरंगे झंडे और थीम-आधारित झांकी ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
मनेन्द्रगढ़: हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
मनेन्द्रगढ़ में सांप्रदायिक एकता का अद्भुत नजारा दिखा। विसर्जन जुलूस में मुस्लिम युवकों ने गणेश रथ की रस्सी पकड़कर उसे खींचा और हिंदू युवकों के साथ मिलकर नृत्य किया। यह दृश्य देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं और तालियों की गूंज से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह युवक हर साल गणेशोत्सव की तैयारियों और आयोजन में शामिल होता है।

कालीबाड़ी चौक: फिल्मी धुनों पर थिरके भक्त
रायपुर के कालीबाड़ी चौक में विसर्जन यात्रा के दौरान DJ पर फिल्मी गीत बजाए गए, जिस पर महिलाओं, युवाओं और श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया। विदाई यात्रा में उत्साह और उमंग का आलम देखते ही बन रहा था।
अंबिकापुर: भोलेनाथ की झांकी ने बांधा समां
सरगुजा के अंबिकापुर में सार्वजनिक विसर्जन समारोह का आयोजन किया गया। यहां भगवान भोलेनाथ की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मां पार्वती और नंदी पर विराजमान भोलेनाथ की भव्य झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजनांदगांव और रायगढ़: भक्ति गीतों की गूंज
राजनांदगांव में महापौर मधुसूदन यादव और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने पूजा-अर्चना कर विसर्जन झांकी का शुभारंभ किया। वहीं रायगढ़ में भक्तों का कारवां केलो नदी के तट तक पहुंचा और गाजे-बाजे व भक्ति गीतों की धुन पर बप्पा को विदाई दी।

