
Chhattisgarh Engineering Counselling Final Phase-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 29 इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए चल रही ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। तीसरे चरण की काउंसलिंग 3 अगस्त, रविवार को समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग काउंसलिंग औपचारिक रूप से पूरी मानी जाएगी।
पिछले वर्षों में जहां दो चरणों के बाद कॉलेज स्तर पर (संस्थावार) काउंसलिंग की जाती थी, वहीं इस बार तकनीकी शिक्षा संचालनालय (DTE) ने तीन चरणों की ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की है। इसके बाद संस्थावार काउंसलिंग (Institution Level Counseling – IL) के लिए भी प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है, जिस पर अभी स्वीकृति नहीं मिली है। हालांकि, उम्मीद है कि 5 से 14 अगस्त के बीच IL काउंसलिंग करवाई जा सकती है।
MCA में दाखिले के लिए ब्रांच की बाध्यता समाप्त
इस साल MCA (मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) को लेकर DTE ने बड़ा बदलाव किया है। अब 650 सीटों पर किसी भी विषय जैसे BA, B.Com, B.Sc आदि से ग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं। पहले MCA में एडमिशन के लिए कंप्यूटर या संबंधित विषयों की डिग्री जरूरी होती थी।
पॉलीटेक्निक में घटा छात्रों का रुझान
जहां इंजीनियरिंग में छात्रों का रुझान लगातार बढ़ रहा है, वहीं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले की स्थिति इस बार कमजोर नजर आई। शासकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों की अधिकांश सीटें खाली रह गई हैं, जिससे तकनीकी शिक्षा विभाग चिंतित है।
तीसरे चरण में अलॉटमेंट पाने वालों को अलर्ट
जिन छात्रों को तीसरे चरण में कॉलेज अलॉट हुए हैं, उन्हें 3 अगस्त तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यदि तय समयसीमा में प्रवेश नहीं लिया गया तो सीट स्वतः रद्द मानी जाएगी। IL काउंसलिंग के शेड्यूल की घोषणा बाद में हो सकती है, लेकिन तीसरे चरण में मिली सीट फिर नहीं मिलेगी।
चरण दर चरण सीटों का हाल
-
पहले चरण में कुल 5043 सीटों में से 3422 सीटें अलॉट की गईं।
-
दूसरे चरण में अतिरिक्त 1266 सीटें और जुड़ गईं।
-
तीसरे चरण में प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में अधिकतर सीटें फुल हो चुकी हैं।
-
IL काउंसलिंग में अब प्रबंधन कोटा एवं बची हुई ब्रांचवार सीटों पर प्रवेश की संभावना है।
काउंसलिंग की शुरुआत 23 जून से हुई थी और अब अंतिम चरण में है। छात्रों को सलाह है कि वे अलॉटेड सीट पर समय रहते प्रवेश लें, अन्यथा अवसर चूक सकते हैं।