
Chhattisgarh Education City Bilaspur -छत्तीसगढ़ में बनेगी 100 करोड़ की एजुकेशन सिटी: बिलासपुर में अरपा नदी किनारे होगा निर्माण, नालंदा परिसर, हॉस्टल और स्टेडियम से सुसज्जित होगा 13 एकड़ का आधुनिक कैंपस
Chhattisgarh Education City Project in Bilaspur: छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा देने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। बिलासपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से एजुकेशन सिटी का निर्माण किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट अरपा नदी के किनारे नगर निगम की 13 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अफसरों को जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। यह सिटी बिलासपुर को छत्तीसगढ़ का प्रमुख एजुकेशनल हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
एजुकेशन सिटी की प्रमुख विशेषताएं:

नालंदा परिसर: 500 छात्र-छात्राओं की क्षमता, डिजिटल और फिजिकल लाइब्रेरी से युक्त
ऑडिटोरियम: 700 सीटों वाला आधुनिक मल्टीमीडिया ऑडिटोरियम
हॉस्टल सुविधा: 1000 छात्रों के लिए अत्याधुनिक छात्रावास
कोचिंग हॉल: 48 सेटअप वाले तीन बहुमंजिला भवन, जिसमें एक साथ 4,800 छात्र क्लास अटेंड कर सकेंगे
स्पोर्ट्स ग्राउंड: एस्ट्रोटर्फ युक्त खेल मैदान, स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए
गार्डन और मल्टीलेवल पार्किंग: सुंदर उद्यान और वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग
क्यों चुना गया बिलासपुर?
बिलासपुर पहले से ही शिक्षा का केंद्र रहा है
यहां केंद्रीय विश्वविद्यालय, 2 अन्य विश्वविद्यालय और 8 प्रमुख महाविद्यालय स्थित हैं
लगभग 100 से अधिक कोचिंग संस्थान, जिनमें UPSC, CGPSC, IIT-JEE और NEET की तैयारी करवाई जाती है
50,000 से अधिक छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई कर रहे हैं
SECL मुख्यालय और रेलवे DRM कार्यालय जैसी प्रशासनिक सुविधाएं भी यहीं स्थित हैं
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा:
“हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। एजुकेशन सिटी परियोजना न केवल छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बल्कि पूरे राज्य के शैक्षणिक परिदृश्य के लिए ऐतिहासिक साबित होगी।”
इन्हें भी देखे –
