
Chhattisgarh Chamber of Commerce- कार्यकारिणी का विस्तार, ललित जैसिंघ बने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपनी कार्यकारिणी में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए सोमवार को कई वरिष्ठ व्यापारियों और औद्योगिक विशेषज्ञों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी द्वारा घोषित इस नई टीम में प्रदेशभर से अनुभवी और प्रतिष्ठित कारोबारी शामिल किए गए हैं।
वरिष्ठों को मिली संरक्षक की भूमिका
कार्यकारिणी में आठ अनुभवी उद्योगपतियों को संरक्षक नियुक्त किया गया है। इनमें श्रीचंद सुंदरानी, पूरनलाल अग्रवाल, खूबचंद पारख, सरदार बलदेव सिंह भाटिया, शिवराज भंसाली, यू.एन. अग्रवाल, मगन भाई पटेल और चतुर्भुज अग्रवाल के नाम प्रमुख हैं।
गोपाल कृष्ण अग्रवाल को चेयरमैन और चेतन तारवानी को वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी
कार्यकारिणी के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी गोपाल कृष्ण अग्रवाल को दी गई है। वहीं चेतन तारवानी को वाइस चेयरमैन की भूमिका सौंपी गई है। दोनों ही लंबे समय से व्यापार जगत में सक्रिय हैं और संगठन के प्रति गहरी समझ रखते हैं।
ललित जैसिंघ समेत सात को सौंपी गई कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए ललित जैसिंघ, राधाकिशन सुंदरानी, राजेश वासवानी, विनय बजाज, विक्रम सिंहदेव, कमल सोनी और जसप्रीत सलूजा को चुना गया है। यह सभी व्यापारी समुदाय में अपनी सक्रियता और योगदान के लिए जाने जाते हैं।
प्रमुख सलाहकारों की भी घोषणा
चेम्बर द्वारा नियुक्त प्रमुख सलाहकारों में त्रिलोकचंद बरड़िया, सरल मोदी, लाभचंद बाफना, छगन मुंदड़ा, संजय रुंगटा, अरविंद जैन, राजेन्द्र शर्मा, लखमशी पटेल, किशोर आहूजा, सुशील अग्रवाल, मोहनलाल तेजवानी, अशोक मलानी, अमर गिदवानी, जयंती भाई पटेल, चंदर विद्यानी, विजय मुकीम, गुरजीत सिंह संधु, विनोद तलरेजा और दीपक रहेजा शामिल हैं।
जल्द होगी अन्य पदों की घोषणा
प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने जानकारी दी है कि शेष पदों के लिए जल्द ही अन्य जिम्मेदारियों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस नई कार्यकारिणी से व्यापारिक नीतियों में मजबूती आएगी और प्रदेश के व्यापारिक हितों को और बेहतर ढंग से आगे बढ़ाया जा सकेगा।