Chhattisgarh 58 DSP transfer-
रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने 58 DSP रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस सूची में 6 सहायक सेनानी भी शामिल हैं। लंबे समय से प्रमोशन के बाद पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अधिकारियों को अब जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
जारी की गई लिस्ट में इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर, रेडियो इंस्पेक्टर, रक्षित इंस्पेक्टर और सीनियर रिपोर्टर कैडर से प्रमोशन पाए अधिकारी शामिल हैं।
गृह विभाग के उप सचिव आरपी चौहान ने आदेश जारी किया है।
🔸 प्रमुख तबादले
-
रमाकांत साहू – CSP रायपुर सिविल लाइन
-
सुरेश भगत – DSP क्राइम सरगुजा
-
मंजूलता राठौर – DSP गरियाबंद
नई पोस्टिंग के साथ अब अधिकारी अपने-अपने जिलों में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।





