Chandrababu Naidu NDA Support Claim -उपराष्ट्रपति चुनाव: आंध्र प्रदेश से विपक्ष के उम्मीदवार, चंद्रबाबू नायडू किसे देंगे समर्थन? सहयोगी का बड़ा दावा
Vice President Election 2025: विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश से आते हैं. इस वक्त आंध्र प्रदेश में टीडीपी नीत सरकार है और मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू हैं. वहीं, बीजेपी के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के पक्ष में मतदान करेगी.
अठावले ने साफ कहा कि विपक्ष ने भले ही आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि नायडू की पार्टी विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी. उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होने वाला है.
चंद्रबाबू नायडू के सभी सांसद हमारे साथ रहेंगे- अठावले
बुधवार (20 अगस्त) को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा,
“चंद्रबाबू नायडू की पार्टी हमारे NDA और सरकार में शामिल है. उनके मंत्री भी कैबिनेट में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चंद्रबाबू नायडू के बीच मजबूत संबंध हैं. यह अफवाह फैलाई जा रही है कि TDP विपक्ष के उम्मीदवार को सपोर्ट करेगी, लेकिन इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. हमें पूरा विश्वास है कि चंद्रबाबू नायडू के सभी सांसद हमारे साथ खड़े रहेंगे और सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाने में पूरा सहयोग करेंगे.”
उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध होना चाहिए था- अठावले
रामदास अठावले ने आगे कहा,
“मेरा मानना है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध होना चाहिए था. लेकिन विपक्ष ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. हमारे पास स्पष्ट बहुमत है और हमें विश्वास है कि NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ही जीतेंगे.”
NDA उम्मीदवार ने भरा नामांकन
NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
क्या कहते हैं आंकड़े?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी मतदान के पात्र होते हैं. निर्वाचक मंडल की प्रभावी संख्या 781 है और बहुमत का आंकड़ा 391 है.
NDA को फिलहाल कम से कम 422 सदस्यों का समर्थन हासिल है. वहीं, वाईएसआरसीपी जैसी पार्टियां पहले ही NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान कर चुकी हैं. गौरतलब है कि वाईएसआरसीपी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा नहीं है.

