
Anti Conversion Law
CG Pension News: पुरानी पेंशन योजना समाप्त, 1 अगस्त से लागू होगी UPS; सरकार ने राजपत्र में की घोषणा
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण पेंशन व्यवस्था में बदलाव करते हुए एकीकृत पेंशन योजना (UPS) को 1 अगस्त 2025 से लागू करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना (OPS) अब समाप्त मानी जाएगी। सरकार ने इस संबंध में राजपत्र में औपचारिक प्रकाशन भी कर दिया है।
राजपत्र में स्पष्ट किया गया है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य शासन की सेवा में सीधी भर्ती के तहत चयनित सभी नए शासकीय सेवकों को केवल नई पेंशन योजना (NPS) अथवा एकीकृत पेंशन योजना (UPS) में शामिल होने का ही विकल्प उपलब्ध होगा।
इस फैसले को केंद्र सरकार की अधिसूचना FX-1/3/2024-PR, दिनांक 24 जनवरी 2025 के अनुरूप लागू किया गया है। योजना के अंतर्गत नियुक्त सभी सरकारी कर्मचारियों का लेखा प्रबंधन, पेंशन व्यवस्था और भविष्य निधि से संबंधित समस्त कार्य संचालनालय, पेंशन एवं भविष्य निधि के नियंत्रण में रहेगा।
यह कदम सरकार द्वारा पेंशन प्रणाली को अधिक पारदर्शी और संगठित बनाने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।
इन्हें भी देखे –
