
CG News
CG News: मंत्री का काफिला रोकना पड़ा भारी, 15 से अधिक प्रदर्शनकारियों पर FIR, सड़क की बदहाली को लेकर जताया गया आक्रोश
बिलासपुर, 10 जुलाई।
बिलासपुर ज़िले के तखतपुर क्षेत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को रोकने वाले प्रदर्शनकारियों पर अब कानूनी कार्रवाई की गई है। घटना उस समय हुई जब मंत्री साहू एक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मुंगेली लौट रहे थे। जैसे ही उनका काफिला मनियारी नदी के पुल के पास पहुंचा, वहां मौजूद युवाओं के समूह ने सड़क की खराब स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए काफिले को बीच सड़क पर रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों ने लगाए नारे, मंत्री को बदलना पड़ा रास्ता
प्रदर्शनकारी युवाओं ने “खराब सड़क नहीं चलेगी” और “नेताओं की लापरवाही बंद करो” जैसे नारे लगाते हुए सड़क पर बैठकर धरना दिया। करीब 20 मिनट तक मंत्री का काफिला रुका रहा। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर डटे रहे। अंततः मंत्री को वैकल्पिक मार्ग से आगे बढ़ना पड़ा।
15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना के बाद तखतपुर थाना पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 15 से अधिक लोगों पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 191(2) और 126(2) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। इन धाराओं के अंतर्गत सार्वजनिक रास्ता बाधित करने और शासकीय कार्य में रुकावट डालने के आरोप लगाए गए हैं।
बारिश बनी परेशानी की जड़
बीते चार दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के चलते तखतपुर सहित बिलासपुर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जगह-जगह सड़कों पर कीचड़, गड्ढे और बहते पानी ने आमजन का जीवन प्रभावित कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी निराशा के कारण वे सड़क पर उतरकर विरोध जताने को मजबूर हुए।
इन्हें भी देखे –
