CG Murder Newsबिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ब्लैक में शराब बेचने (Illegal Liquor Sale) को लेकर दो गुटों के बीच गैंगवार हो गया। इस हिंसक झगड़े में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है, जहां अवैध शराब बेचने वाले बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों पर हमला किया।
🔴 शराब के रेट को लेकर हुआ विवाद बना हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार, मृतक साहिल सोनकर और उसका दोस्त किशन यादव (19), जो करबला इलाके का रहने वाला था, शनिवार देर रात दयालबंद निवासी अपने दोस्त के साथ लुतरा उर्स कार्यक्रम देखने गया था।
कार्यक्रम से लौटते समय रविवार तड़के करीब तीन बजे दोनों युवक शहर लौटे।
साहिल ने शराब पीने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों युवक तिफरा सब्जी मंडी के पास स्थित शराब दुकान के बाहर पहुंचे, जहां ब्लैक में शराब बेचने वाला साहिल साहू मौजूद था।
साहिल साहू ने 120 रुपए की बोतल के लिए 250 रुपए की मांग की। इस पर साहिल सोनकर और किशन यादव ने दाम कम करने की बात कही, जिससे दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई।
⚔️ गैंगवार में तब्दील हुआ झगड़ा — लाठी से हमला कर मार डाला
विवाद बढ़ने पर साहिल साहू ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया।
इसके बाद सभी ने मिलकर लकड़ी के बत्ते और लाठी से दोनों युवकों पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।
हमले में साहिल सोनकर गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया, जबकि किशन यादव किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो साहिल सोनकर खून से लथपथ बेहोश पड़ा था।
दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साहिल सोनकर को मृत घोषित कर दिया, जबकि किशन यादव का सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
🧾 पुलिस की जांच में खुलासा — आदतन बदमाश हैं आरोपी और घायल
सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि मुख्य आरोपी साहिल साहू और घायल किशन यादव दोनों ही आदतन बदमाश हैं।
साहिल सोनकर के खिलाफ भी सिटी कोतवाली थाने में मारपीट के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि शराब की कीमत को लेकर विवाद के बाद साहिल साहू और उसके साथियों ने हमला किया।
फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों की तलाश जारी है।
🕵️♂️ घायल से पूछताछ जारी, मुख्य आरोपी फरार

सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल किशन यादव से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पूरी लिस्ट सामने आ सके।
फिलहाल साहिल साहू फरार है, और पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही है।
अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है और जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
🍾 रात में होती है अवैध शराब की बिक्री — ‘ब्लैक मार्केटिंग’ का जाल
जांच में सामने आया कि चिंगराजपारा निवासी राजू नाम का युवक शहर में चिल्हर शराब की अवैध बिक्री करता था।
फिलहाल राजू जेल में बंद है, लेकिन उसका भाई साहिल साहू वही कारोबार संभाल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ लोग सरकारी शराब दुकानों से बल्क में शराब खरीदकर रात में ब्लैक में बेचते हैं, जिससे 120 की बोतल 250 रुपए तक में बेची जा रही है।
इसी अवैध मुनाफाखोरी की लड़ाई में अब एक युवक की जान चली गई।
👮♂️ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया, नेटवर्क पर निगाह
पुलिस ने इस मामले में हत्या (IPC 302) का केस दर्ज कर लिया है।
साथ ही शराब की अवैध बिक्री करने वाले नेटवर्क की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
टीमों को तिफरा और दयालबंद क्षेत्र में भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि यह ब्लैक नेटवर्क कहां तक फैला है।
📣 डिप्टी ड्रग और एक्साइज विभाग भी सतर्क
घटना के बाद एक्साइज विभाग को भी इस नेटवर्क की जानकारी दी गई है।
विभाग ने आश्वासन दिया है कि ब्लैक में शराब बेचने वालों पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।
