
CG Breaking: अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में कार्यरत वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक प्रो. डॉ. एच.डी. महार के खिलाफ गांधीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन पर मां काली के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। विवाद के बाद प्राध्यापक ने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।
यह विवाद शुक्रवार को तब शुरू हुआ जब प्रोफेसर द्वारा विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप में किए गए एक पोस्ट में मां काली को “बिग डेविल” (सबसे बड़ा शैतान) बताया गया। इस पोस्ट से नाराज अखिल भारतीय छात्र संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध दर्ज कराया।
आजाद सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने सरगुजा एसपी को ज्ञापन देकर एफआईआर की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। इसी क्रम में भाजपा नेता इंदर भगत और विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोग गांधीनगर थाने पहुंचे और प्राध्यापक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करते हुए लिखित शिकायत दी।