
Bus Accident: जगदलपुर से रायपुर आ रही बस खड़ी ट्रक से टकराई, मौके पर 1 की मौत, 8 घायल
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे 30 पर जगदलपुर से रायपुर आ रही महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में मौके पर ही एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह दर्दनाक घटना पुरूर थाना क्षेत्र के आरा पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 4 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्रा ट्रेवल्स की बस (CG 04 PW 5480) जगदलपुर से रायपुर की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी। अधिकांश यात्री उस समय नींद में थे, जब बस अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जोरदार टक्कर से बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। मृतक की पहचान और घायलों के नामों की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही थी या कोई तकनीकी खामी।