BJP Attack On Congress -भाजपा बोली- कांग्रेस का हाथ हमेशा नक्सलियों के साथ: सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर बीजेपी ने साधा निशाना, आदिवासी समुदाय आहत
इंडी गठबंधन द्वारा सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस-नीत विपक्ष ने ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला सुनाया था। अगर उस समय यह निर्णय न हुआ होता तो वर्ष 2020 तक नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया हो सकता था।
ठाकुर ने कहा कि इस फैसले से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस का हाथ हमेशा नक्सलियों के साथ रहा है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से देश और प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की।
नक्सलवाद के सफाए की ओर
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है। इसमें डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) की भूमिका बेहद अहम रही है। डीआरजी जवान स्थानीय भौगोलिक परिस्थिति को समझते हुए नक्सलियों से मोर्चा ले रहे हैं। ऐसे समय में रेड्डी को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाना आदिवासी समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है।
कांग्रेस का चरित्र उजागर
प्रवक्ता ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीता रंजन ने नक्सलियों को सही ठहराया था, जबकि राज बब्बर ने उन्हें क्रांतिकारी बताया था। वहीं कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता और सलवा जुडूम के अगुवा महेंद्र कर्मा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ संघर्ष किया था।
इससे साबित होता है कि कांग्रेस के भीतर भी समय-समय पर अलग-अलग राय रही हैं, लेकिन आज पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खुलकर नक्सल समर्थकों के साथ खड़ा है।

आदिवासी विकास रोकना चाहती कांग्रेस
ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि आदिवासी समाज का विकास हो। यही कारण है कि पार्टी ऐसे फैसले लेती रही है, जिससे आदिवासी समुदाय आहत होता है। उन्होंने कहा कि रेड्डी को उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनाए जाने से आदिवासी समाज में गहरी नाराजगी है और कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

