
Bilaspur Religious Tension
Bilaspur Religious Tension -बिलासपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान मंदिर की छत पर किया गया शेर नाच, दो आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने निकाला शहर में जुलूस
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – न्यायधानी में धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मुहर्रम के जुलूस के दौरान मंदिर की छत पर शेर नाच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया और थाने का घेराव किया।
विवाद और गिरफ्तारी की पूरी जानकारी
6 जुलाई को निकाले गए मुहर्रम जुलूस के दौरान जब भीड़ तारबाहर क्षेत्र पहुंची, तो कुछ युवक पास के माता मंदिर की छत पर चढ़ गए और शेर नाच करते हुए धार्मिक भावनाएं आहत कीं। वीडियो सामने आते ही यह मामला गरमा गया और हिंदू संगठनों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मो. समीर रजा और जुनैद रजा को गिरफ्तार किया। इन पर BNS की धारा 353 (ग), 296, 351 (2), और 3 (5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कोतवाली पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला, ताकि समाज में संदेश दिया जा सके कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट: तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
इस घटना के अतिरिक्त, एक अन्य विवाद भी सामने आया जब इंस्टाग्राम अकाउंट @Sohail_Khan__786_92_pvt से हिंदू नेता रामसिंह की तस्वीर पर आपत्तिजनक और भद्दी पोस्ट डाली गई। इस पर भी हिंदू संगठनों ने विरोध जताया।
पुलिस ने आरोपी सुहैल उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भी धारा 296 और 351 (2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तीनों आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला गया
शहर में सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने के प्रयास के इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने सभी तीन आरोपियों का पब्लिक शेमिंग के तहत जुलूस निकाला। प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की धार्मिक असहिष्णुता या सोशल मीडिया पर भड़काऊ गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस की चेतावनी और अपील
बिलासपुर पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर संयम बरतने और किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने से बचने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।
इन्हें भी देखे –
- रायपुर स्कूल में हेडमास्टर का शर्मनाक हरकत : महिला टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर बनाता था वीडियो, 2 महीने से कर रहा था रिकॉर्डिंग
- बिहार: शादी के एक महीने बाद पति की हत्या, फूफा से अफेयर में पत्नी ने रचाई साजिश, झारखंड से बुलाए शूटर
