Bilaspur pm awas scam -बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड में पीएम आवास योजना में बड़ा घोटाला उजागर हुआ। रोजगार सहायक ने फर्जी मस्टररोल बनाकर 31 लाख रुपए हड़प लिए। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला पंचायत सीईओ को जांच के आदेश दिए।
बिलासपुर। जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम उड़ांगी में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां रोजगार सहायक ने फर्जी मस्टररोल तैयार कर मनरेगा मजदूरी की 31 लाख रुपए की राशि हड़प ली।
159 हितग्राहियों ने की शिकायत
यह मामला तब उजागर हुआ जब पीएम आवास योजना के 159 हितग्राहियों ने कलेक्टर संजय अग्रवाल से जनदर्शन में शिकायत की। हितग्राहियों ने बताया कि रोजगार सहायक ने फर्जीवाड़ा कर उनकी मजदूरी की पूरी राशि निकाल ली।
कलेक्टर ने इस घोटाले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को जांच के आदेश दिए।
जनदर्शन में उठे अन्य मुद्दे
कलेक्टर जनदर्शन के दौरान कई अन्य गंभीर मामले भी सामने आए—
-
बीमा क्लेम न मिलने की शिकायत: ग्राम आमागोहन की धनेश्वरी सूर्यवंशी ने बताया कि जनवरी 2024 में उनके पति की मृत्यु के बाद भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की बीमा राशि अब तक नहीं मिली। कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को मामले का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया।
-
किसान को भूमि की ऋण पुस्तिका नहीं मिली: गिरधौना की महिला किसान कामिनी साहू ने स्वतः नामांतरण के तहत भूमि मिलने के बावजूद ऋण पुस्तिका न मिलने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने तखतपुर एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
-
सिंचाई की समस्या: जिला पंचायत सदस्य राधा खिलावन पटेल ने बताया कि खूंटाघाट जलाशय के मस्तूरी विकासखंड के अंतिम छोर के गांवों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के ईई को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
-
जमीन कब्जा करने का मामला: बेलगहना तहसील के ग्राम करही कछार के ग्रामीणों ने शिकायत की कि शिवम अस्पताल के संचालक ने 10–12 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है और उसका विक्रय भी किया जा रहा है। कलेक्टर ने कोटा एसडीएम को मामले की जांच का निर्देश दिया।
-
सहकारी समिति में भाई-भतीजावाद: मल्हार सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पर अपने बेटे को कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी देने का आरोप लगा। इस पर कलेक्टर ने संयुक्त पंजीयक को जांच का आदेश दिया।
-
मुआवजा न मिलने की शिकायत: ग्राम बिटकुली के यश कुमार दिवाकर ने बताया कि उनके पिता की तालाब में मृत्यु हुए एक वर्ष बीत गया, लेकिन अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिली। कलेक्टर ने इस पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।

80 से अधिक आवेदन पहुंचे
जनदर्शन में इस बार 80 से अधिक ग्रामीणों ने व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी मामलों में अधिकारियों को समयसीमा में कार्रवाई के निर्देश दिए।

