Bilaspur Murder News -बिलासपुर में दोस्त ने मोबाइल के लिए की हत्या: बीच बाजार में चाकू घोंपकर दीपक की जान ली
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद ने एक दोस्त की जान ले ली। आरोपी गणेश रजक ने अपने मित्र दीपक साहू (22) के सीने में बीच बाजार में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह वारदात शुक्रवार (8 अगस्त) की रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में, थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई।
कांवड़ यात्रा से शुरू हुआ विवाद
कुछ दिन पहले दोनों दोस्त झारखंड के बैद्यनाथ धाम बाबा मंदिर में जल चढ़ाने गए थे। वहीं से उनके बीच मोबाइल को लेकर मनमुटाव शुरू हुआ। दीपक का मोबाइल गणेश अपने पास रखे हुए था। रक्षाबंधन से एक दिन पहले, गणेश शराब के नशे में दीपक को ढूंढते हुए ज्वाली पुल चौक स्थित यादव होटल के पास पहुंचा।
बीच बाजार में ताबड़तोड़ वार
रात करीब 9:30 बजे दीपक होटल के पास खड़ा था। गणेश ने उससे मोबाइल मांगा, लेकिन दीपक ने देने से मना कर दिया। गुस्से में गणेश ने चाकू निकालकर दीपक के सीने में कई वार कर दिए। लहूलुहान दीपक जमीन पर गिर पड़ा। भीड़ जुटते देख गणेश मौके से फरार हो गया।

अस्पताल ले जाते समय मौत
स्थानीय लोगों ने घायल दीपक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी गणेश को शनिचरी बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
थाने के पास वारदात से दहशत
जिस जगह हत्या हुई, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और सिटी कोतवाली थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। रक्षाबंधन पर्व के कारण बाजार में भीड़ थी। अचानक हुई इस वारदात से लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे।
