Bilaspur Double Death Mystery: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में खेत से दंपति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पति अमित कुमार इंदुआ का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला, जबकि पत्नी अंजू इंदुआ का शव खेत की मेढ़ पर पड़ा था। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
मृतक अमित की मां दुरपति बाई ने बताया कि बीती रात अमित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महामाया मंदिर दर्शन करने गए थे। देर रात परिवार घर लौटा और सभी ने खाना खाया। इसके बाद पति-पत्नी कब घर से निकले, परिवार को इसकी जानकारी नहीं है। सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि खेत में दोनों की लाश पड़ी है।
12 साल पहले की थी लव मैरिज
अमित और अंजू ने करीब 12 साल पहले प्रेम विवाह किया था। परिवार में सब कुछ सामान्य था। लेकिन अचानक इस घटना ने इलाके में रहस्य और सवाल खड़े कर दिए हैं।
मासूम बच्चों से छिन गया मां-बाप का साया
दंपति के दो बच्चे हैं—10 साल की बेटी और 7 साल का बेटा। अचानक मां-बाप की मौत से मासूम बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन और रिश्तेदार बच्चों को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे लगातार अपने मम्मी-पापा के बारे में पूछ रहे हैं।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाए हैं। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या या फिर किसी अन्य साजिश का हो सकता है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।
