Bilaspur Crime News -सिगरेट पीने निकले दो दोस्तों को बीच सड़क पर घेरा, सिरगिट्टी में नाबालिग ने दोस्त के गले पर चलाया ब्लेड
बिलासपुर। शहर में सोमवार की रात दो अलग-अलग हिंसक वारदातों ने लोगों को दहला दिया।
पहले मामले में 6-7 बाइक सवार बदमाशों ने दो दोस्तों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, वहीं दूसरे केस में एक नाबालिग ने अपने ही दोस्त का सर्जिकल ब्लेड से गला काट दिया।
🚨 पहला मामला: सिगरेट पीने निकले दोस्तों पर हमला


घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के आरके पेट्रोल पंप चौक की है।
चांटीडीह निवासी मोनू दुबे (पिता बबलू दुबे) और उसका दोस्त अक्षत यादव (24) रात करीब 10.30 बजे सिगरेट पीने के लिए निकले थे।
दोनों आरके पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार 6-7 युवक आए और गाली-गलौज करने लगे।
थोड़ी ही देर में उन्होंने अक्षत को पकड़कर चाकू से कई वार कर दिए।
जब मोनू दुबे ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया।
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
👮 केस दर्ज, हमलावरों की तलाश में पुलिस
हमले की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 307 (हत्या की कोशिश) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
🪒 दूसरा मामला: नाबालिग ने दोस्त का गला काटा

इसी रात दूसरी घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा इलाके में हुई।
यहां एक नाबालिग ने अपने दोस्त यशवंत उर्फ बाला (19) पिता मनहरण दास पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया।
दोनों ने पहले साथ में शराब पी थी और आत्मानंद स्कूल के पास टहलते हुए झगड़ पड़े।
बहस के दौरान यशवंत ने अपने दोस्त को “चोर” कह दिया, जिससे नाराज होकर
नाबालिग ने सर्जिकल ब्लेड से उसके गले और हाथ पर वार कर दिया।
घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🔒 आरोपी नाबालिग हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और
आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज किया।
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि हमला मामूली विवाद से शुरू हुआ, लेकिन
गंभीर चोटों के कारण मामला हत्या के प्रयास की धारा में दर्ज किया गया है।
