Bilaspur cow accident-
बिलासपुर। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे एक बार फिर गौवंशों के खून से लाल हो गया। इस बार यह दर्दनाक घटना लिमतरा सरगांव क्षेत्र में हुई, जहां तेज रफ्तार वाहन ने 16 गायों को कुचल दिया। हादसे में 15 गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। इस घटना से आक्रोशित गौसेवकों ने मृत गायों के शवों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
बताया जा रहा है कि जिले में बीते 20 दिनों के भीतर यह तीसरी बड़ी घटना है जिसमें बड़ी संख्या में गौवंशों की सड़क हादसों में मौत हुई है। इससे पहले रतनपुर, चकरभाठा, सिलपहरी-कराड़ और ढेका के बीच हुए भीषण हादसे में 50 से ज्यादा गायों की जान गई थी।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने हाल ही में सड़कों पर लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए धारा 163 को जिले में प्रभावी किया है। इसके तहत अब यदि सड़क पर आवारा पशु पाए जाते हैं, तो उनके मालिकों को ही जिम्मेदार माना जाएगा। खुले में मवेशियों को छोड़ने पर अब पशु मालिकों पर कानूनी कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
