
(Photo- Dainik Bhaskar)
Bilaspur Car Accident-
बिलासपुर (छत्तीसगढ़): शहर के साव गली इलाके में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब नशे में धुत एक चौकीदार ने तेज रफ्तार कार से कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त गली में एक गर्भवती महिला और कुछ बच्चे मौजूद थे, जो किसी तरह बाल-बाल बच गए। घटना से गुस्साई महिला ने युवक की सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शराब के नशे में चला रहा था कार
जानकारी के अनुसार, रामजाने नामक युवक जूना बिलासपुर में रहने वाले नामदेव परिवार के यहां चौकीदार के पद पर कार्यरत है। रविवार 29 जून को वह शराब के नशे में था और उसने अपनी मालकिन शिखा नामदेव की ईयोन कार को बिना अनुमति के निकाल ली।
टक्कर के बाद मचा हड़कंप
गली में पहुंचते ही उसने कई खड़ी गाड़ियों को एक के बाद एक टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक ऑटो रिक्शा तक अपने स्थान से आगे सरक गया। सौभाग्य से पास में खड़े बच्चे और एक गर्भवती महिला बाल-बाल बच गए।
CCTV में कैद हुई घटना
पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक किस तरह गाड़ियों को टक्कर मारता जा रहा है और उसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर उसकी पिटाई कर रहे हैं।
गुस्साई मालकिन ने जड़ दिए थप्पड़

घटना की सूचना मिलते ही महिला मालिक मौके पर पहुंचीं और गुस्से में चौकीदार को बीच सड़क पर थप्पड़ मारने लगीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक जमीन पर बैठा है और महिला उसे फटकारते हुए थप्पड़ जड़ रही है।
वीडियो बनाने वालों पर भी भड़की महिला
घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पिटाई का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिसे देखकर महिला भड़क गईं। उन्होंने कहा, “थोड़ा और वीडियो बना लो। अगर तुम्हारे घर में होता तो भी बनाते क्या? थोड़ी इंसानियत दिखाओ। वीडियो मत बनाओ, माहौल मत बिगाड़ो।”
पुलिस ने कहा – नहीं मिली शिकायत
इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि शिकायत मिलती है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चौकीदार ने मांगी माफी, मरम्मत का दिया भरोसा
हादसे के बाद आरोपी चौकीदार ने अपनी गलती मानते हुए गाड़ियों की मरम्मत कराने की बात कही है। हालांकि स्थानीय लोग युवक की लापरवाही से काफी नाराज हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इन्हें भी देखे –

3 thoughts on “बिलासपुर: नशे में कार चला रहे चौकीदार ने मारी कई वाहनों को टक्कर, महिला ने बीच सड़क पर की पिटाई – VIDEO वायरल”