
Bhupesh Baghel Attack On Bjp: गौठान योजना बंद करने पर बोले – “गौ-माता का श्राप लगेगा”, 20 दिन में 50 से ज्यादा मवेशियों की मौत
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने गौठान योजना बंद कर दी और मवेशियों को सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि “जो खुद को गौ-भक्त कहते हैं, उन्हें गौ-माता का श्राप लगेगा।”
20 दिन में 50 से अधिक गौवंशों की मौत
बघेल ने कहा कि रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर 20 दिनों में 50 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो चुकी है। अज्ञात वाहनों ने कई मवेशियों को कुचल दिया, जिससे हाईवे पर दर्दनाक दृश्य देखने को मिले। उन्होंने यह बयान दिल्ली से लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर दिया।
बिलासपुर हाईकोर्ट ने पहले ही राज्य शासन को सड़कों से मवेशियों को हटाने का आदेश दे रखा है, लेकिन हालात जस के तस हैं।
गौठान योजना बंद, गौ अभयारण्य का कोई अता-पता नहीं
भूपेश बघेल ने कहा:
“सरकार ने गायों के लिए गौ-अभयारण्य और गोधाम की घोषणा तो की थी, लेकिन 20 महीने में कोई काम शुरू नहीं हुआ। गायें बारिश में सड़कों पर बैठी हैं, मच्छरों से परेशान होकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रही हैं।”
उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या यही उनकी गौ-संवेदना है?
धर्मांतरण पर भी भूपेश बघेल का हमला: “गृहमंत्री के जिले में हो रहा है मतांतरण”
बघेल ने धर्मांतरण के मुद्दे पर सरकार की दोहरी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि:
“धर्मांतरण उन्हीं के गृह जिले में हो रहा है, जिन्हें रोकने की जिम्मेदारी है। अपनी मर्जी से धर्म बदलना संवैधानिक अधिकार है, लेकिन लालच या दबाव देना गलत है।”
उन्होंने बताया कि राज्य में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम आज तक लागू नहीं किया गया, जबकि इसे 2006 में पारित किया गया था।
हाईकोर्ट सख्त, आदेशों के बावजूद सड़कों से मवेशी नहीं हटे
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा:
“सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी अब राज्यभर की गंभीर समस्या बन चुकी है। इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।”
मार्च 2024 में कोर्ट ने राज्य सरकार और NHAI से जवाब मांगा था। कोर्ट ने साफ किया कि संयुक्त प्रयास से ही समाधान निकलेगा।
बिलासपुर कलेक्टर ने कहा- FIR होगी, जुर्माना भी लगेगा
बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि:
-
धारा 163 लागू की गई है।
-
सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले गौ पालकों पर FIR और जुर्माना का प्रावधान है।
-
अधिकारियों को नियमित निरीक्षण और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पाकिस्तान से क्रिकेट मैच पर भी भूपेश बघेल का तंज
भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा:
“एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ और दूसरी तरफ पाकिस्तान से क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। सरकार के लिए सबसे बड़ा धर्म ‘पैसा’ बन गया है।”