
रायपुर, 11 मई 2025 – छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना एक बार फिर राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं को योजना के क्रियान्वयन और आंकड़ों को लेकर खुले मंच पर बहस की चुनौती देने के बाद, अब कांग्रेस की ओर से जवाब सामने आ गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजय शर्मा की चुनौती को स्वीकार करते हुए तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “भैया, मंच और स्थान तय कर लीजिए, कांग्रेस के लोग इस बहस के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में कटौती कर दी है, जिससे गरीबों को घर बनाना मुश्किल हो गया है।
भूपेश ने कहा, “पहले एक आवास के लिए 1.30 लाख रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब यह घटाकर 1.20 लाख कर दिया गया है। आज के समय में तो सिर्फ ईंट ही एक लाख की पड़ जाती है, ऐसे में घर कैसे बनेगा?”
विधानसभा में उठी थी आवास राशि बढ़ाने की मांग
पूर्व सीएम ने याद दिलाया कि कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा में आवास की राशि बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा राशि से गुणवत्तापूर्ण मकान बनाना संभव नहीं है।
मंत्री विजय शर्मा की चुनौती
इससे पहले मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को खुलेआम बहस की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था, “मैं जहां बुलाएं, वहां आकर बहस करने को तैयार हूं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवासों के लक्ष्य को हमने कैसे पूरा किया, यह मैं आंकड़ों सहित प्रस्तुत कर सकता हूं।” उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार ने इस योजना को पारदर्शिता और गति के साथ लागू किया है।
राजनीति में गर्माहट, बहस की तैयारी या बयानबाज़ी?
यह मुद्दा अब सत्ता और विपक्ष के बीच नया टकराव बन गया है। भाजपा जहां योजना की सफलता के आंकड़ों को आधार बना रही है, वहीं कांग्रेस केंद्र द्वारा राशि में कटौती और अधूरे निर्माण को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है।
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या दोनों पक्ष वास्तव में एक मंच पर आकर योजना पर बहस करेंगे, या यह मामला भी केवल मीडिया बयानबाज़ी तक ही सीमित रह जाएगा।
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप में एड होने के लिए क्लिक करे