Bhilai Woman Blackmail -भिलाई में महिला ने गार्ड को नशीला खाना खिलाकर अश्लील वीडियो बनाया और 5 लाख की डिमांड की |
भिलाई। पुरानी भिलाई पुलिस ने एक महिला को गार्ड को ब्लैकमेल करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने गार्ड को नशीला खाना खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और 5 लाख रुपये की मांग की।
पीड़ित ने डर के चलते अपने पिता की जमीन गिरवी रखकर 3 लाख रुपये महिला को दे दिए, लेकिन शेष 2 लाख के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। परेशान होकर गार्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि पीड़ित बालोद जिले के ग्राम निपानी का रहने वाला है और 2020 से जुलाई 2025 तक भिलाई में एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। कंपनी के क्वार्टर में दो साथियों के साथ रहता था, जबकि पीछे के मकान में तलाकशुदा महिला रजनी यादव अपने दो बच्चों के साथ रहती थी।

मार्च 2025 से महिला का गार्ड के क्वार्टर में आना-जाना शुरू हो गया था। एक दिन महिला अपने घर से रोटी-सब्जी लेकर आई, जिसे खाने के बाद गार्ड बेहोश हो गया। होश आने पर उसने पाया कि महिला ने अपने मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो बना लिया है। विरोध करने पर महिला वहां से चली गई, लेकिन 15 मई को वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की मांग की।
लगातार धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने 17 मई को नौकरी छोड़ दी और गांव लौट गया। इसके बाद भी महिला कॉल करके ब्लैकमेल करती रही।
इस मामले में पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पुरानी भिलाई थाने का आरक्षक विजय पासवान, आरोपी महिला को पीड़ित से पैसे मांगने में मदद करता था। शिकायत पर एसएसपी विजय अग्रवाल ने आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया और थाना प्रभारी को 7 दिन के भीतर प्राथमिक जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
