
Bemetara News:
जनपद पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष हेमा दिवाकर की गाड़ी गुरुवार की रात को अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में हेमा सहित पति व बच्चे थे। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हेमा पारिवारिक काम से ग्राम बगौढ गई थीं। जहां से रात्रि में बेमेतरा लौट रही थीं। इसी बीच ग्राम भोइनाभाठा के पास अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे वह पलट गया। मामले की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सभी की स्थिति सामान्य है। किसी को चोट नहीं आई है।
Click to join the CG Inside News WhatsApp group.