
Barabanki Ausaneshwar Mandir Stampede
Barabanki Ausaneshwar Mandir Stampede : करंट लगने से 2 की मौत, 29 घायल; CM योगी ने की मुआवजे की घोषणा
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। सावन के तीसरे सोमवार को औसानेश्वर महादेव मंदिर, बाराबंकी में बड़ा हादसा हुआ। जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई, जिसमें 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
रविवार देर रात करीब 2 बजे जलाभिषेक के दौरान यह हादसा हुआ।
-
डीएम शशांक त्रिपाठी के अनुसार, कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर के टिन शेड पर गिर गया और करंट फैल गया।
-
प्रशांत कुमार (16) और रमेश कुमार (35) की करंट लगने से मौत हो गई।
-
घटना के वक्त लगभग 3 हजार श्रद्धालु लाइन में लगे हुए थे।
घटना के बाद हालात
-
CMO अवधेश यादव ने बताया कि हादसे के बाद 29 घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ सीएचसी लाया गया, जिनमें से 2 की रास्ते में ही मौत हो गई।
-
9 को त्रिवेदीगंज और 6 को कोठी सीएचसी भेजा गया, जबकि 5 गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
-
सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
चश्मदीदों की कहानी
-
रमेश कुमार के भाई मूलचंद ने बताया कि हमने पहले ही पुलिस को तार से धुआं उठने की शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कहा लोड ज्यादा होने के कारण धुआं उठ रहा है।
-
शालिनी देवी, जो हादसे में घायल हुईं, ने कहा,
“हम मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी पुलिस ने टिन शेड पर डंडा मारा। इससे बिजली का तार गिरा और करंट फैल गया। भीड़ में अफरा-तफरी मच गई।”
CM योगी की संवेदनाएं और मुआवजा
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया।
-
मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई।
-
सीएम ने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।
हरिद्वार में भी हुई थी भगदड़
इससे पहले रविवार सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना हुई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल हो गए थे।
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
