
Anti Conversion Law
Baloda Bazaar Bear Attack : शौच के लिए गए युवक पर तीन भालुओं ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल; ग्रामीणों में दहशत
बलौदा बाजार-भाटापारा (छत्तीसगढ़): जिले के मोहदा गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक और भयावह घटना हुई, जब जंगल की ओर शौच के लिए गए युवक पर तीन जंगली भालुओं ने एक साथ हमला कर दिया। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जंगल में शौच के लिए गया था युवक, अचानक हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय सुखदेव ध्रुव गुरुवार सुबह मोहदा गांव (परिक्षेत्र रवान, परियोजना मंडल बारनवापारा) के जंगल की ओर शौच के लिए गया था। उसी दौरान वहां पहले से मौजूद तीन जंगली भालुओं ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
भालुओं के हमले में सुखदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह उसे बचाया और परिजनों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि यह क्षेत्र वन विकास निगम परिक्षेत्र रवान के अंतर्गत आता है, जहां पहले से ही जंगली जानवरों की गतिविधियां देखी जाती रही हैं। इसके बावजूद वन विभाग ने न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाए हैं और न ही निगरानी की कोई पुख्ता व्यवस्था की गई है।
घटना के कई घंटे बीतने के बावजूद वन विभाग का कोई अधिकारी न तो घटनास्थल पर पहुंचा, न ही घायल से मिलने आया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों की मांग: तत्काल सुरक्षा और मुआवजा
घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने मांग की है कि—
-
जंगल से सटे गांवों में चेतावनी बोर्ड तत्काल लगाए जाएं।
-
वन्यजीव गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए।
-
घायल युवक को तत्काल मुआवजा और सहायता राशि दी जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग समय रहते सुरक्षा इंतजाम करता, तो इस हादसे को टाला जा सकता था।
इन्हें भी देखे –
