Balod Forest News: बालोद जिले में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दल्लीराजहरा वन परीक्षेत्र की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से रखी गई सागौन लकड़ी, महंगे फर्नीचर और मशीनें बरामद की हैं। बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है।
कैसे हुई कार्रवाई?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भैसबोड़ निवासी विकास देवांगन अवैध तरीके से सागौन की लकड़ी जमा कर आलीशान फर्नीचर तैयार कर रहा था। लकड़ी का भंडारण घोठिया गांव में किया गया था। इस सूचना पर दल्लीराजहरा वन विभाग और उड़न दस्ते की टीम ने सर्च वारंट के आधार पर दबिश दी। मौके से बड़ी मात्रा में लकड़ी और फर्नीचर जप्त किए गए।
क्या-क्या जब्त हुआ?
कार्रवाई में वन विभाग ने भारी मात्रा में सामान कब्जे में लिया, जिसमें शामिल हैं:
36 नग सागौन चिरान ,8 नग सागौन लठ्ठा ,1 नग बीजा लठ्ठा ,1 डायनिंग टेबल सेट ,1 सागौन चौखट ,2 सागौन सोफा ,1 सागौन दिवान ,2 सागौन दरवाजे ,साथ ही फर्नीचर बनाने में उपयोग होने वाली सभी मशीनें भी जब्त कर ली गईं।
अधिकारियों का बयान
दल्लीराजहरा रेंजर संतोष ठाकुर ने बताया कि जप्त की गई लकड़ी और सामान की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
