
Anti Conversion Law
Anti Conversion Law –धर्मांतरण पर सख्त कानून लाएगी छत्तीसगढ़ सरकार: CM विष्णु देव साय का ऐलान, रायपुर में हिंदू राष्ट्र अधिवेशन आयोजित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि प्रदेश में धर्मांतरण को रोकने के लिए मौजूदा कानून को और सख्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा सत्र में धर्मांतरण के खिलाफ नया विधेयक पेश किया जाएगा।
सीएम ने यह बात रायपुर के शदाणी दरबार में आयोजित हिंदू जागरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि नए प्रावधान ऐसे होंगे, जिनसे धर्मांतरण के मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन
-
हिंदू जनजागृति समिति और पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 27 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय हिंदू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन हुआ।
-
अधिवेशन में 100 से अधिक संगठनों के 250 से ज्यादा प्रतिनिधि, संत, धर्मनिष्ठ नागरिक, वकील और व्यापारी शामिल हुए।
अधिवेशन में उठे गंभीर मुद्दे
अधिवेशन के दौरान हिंदू जनजागृति समिति के छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र संगठक सुनील घनवट, पू. उदय शदाणी, भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव, हिंदू रक्षा सेना के कमल बिस्वाल और भारत रक्षा मंच के अशोक गुप्ता ने कहा:
-
राज्य में तेजी से बढ़ते धर्मांतरण पर कठोर कार्रवाई हो।
-
लव जिहाद और गोहत्या विरोधी कानून की तत्काल जरूरत है।
-
बांग्लादेशी घुसपैठ और जनसंख्या परिवर्तन जैसे मुद्दों पर ठोस रणनीति बनाई जाए।
-
धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए जनजागरूकता अभियान तेज किया जाए।
मुख्यमंत्री का बयान
सीएम विष्णु देव साय ने कहा,
“विधानसभा के आगामी सत्र में धर्मांतरण कानून पर प्रस्ताव लाया जाएगा। इसमें ऐसे बदलाव होंगे जिससे धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।”
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
