लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल भारत लाया गया: दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA ने किया अरेस्ट, अमेरिका ने किया डिपोर्ट
Anmol Bishnoi Deported: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट होकर आज भारत लाया गया, जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अनमोल पर कई हाई-प्रोफाइल मामलों में गंभीर आरोप हैं, जिनमें बाबा सिद्दीकी की हत्या, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस और सलमान खान के घर फायरिंग केस शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक अनमोल के साथ कुछ अन्य लोगों को भी अमेरिका ने इसी फ्लाइट से भारत भेजा है।
2022 से फरार था अनमोल, विदेश में बैठकर चला रहा था पूरा नेटवर्क
NIA की जांच के अनुसार—
अनमोल 2022 से फरार था
वह अमेरिका और कनाडा में अपनी लोकेशन बदलता रहता था
विदेश में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई–गोल्डी ब्रार के टेरर-सिंडिकेट को ऑपरेट कर रहा था
शूटरों को निर्देश देना, लॉजिस्टिक सपोर्ट, रंगदारी वसूलना—ये सभी काम वह विदेश से करता था
NIA ने मार्च 2023 में अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा था।
कई आतंकी और आपराधिक वारदातों में सीधी भूमिका
NIA की रिपोर्ट बताती है कि 2020 से 2023 के बीच अनमोल—
कई वारदातों की साजिश रचने में शामिल रहा
गैंग के ऑपरेटिव्स को फंडिंग और निर्देश देता था
देश में हुई कई क्रिमिनल एक्टिविटी के पीछे सीधा मास्टरमाइंड था
सलमान खान फायरिंग केस में भी वॉन्टेड
महाराष्ट्र ATS और मुंबई पुलिस ने कहा है कि अनमोल सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अप्रैल 2024 में हुई फायरिंग के मामले में भी वॉन्टेड है।
मुंबई पुलिस जल्द ही उसकी कस्टडी के लिए कोर्ट में आवेदन करेगी।
फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया था
जांच एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि—
अनमोल के पास फर्जी रूसी पासपोर्ट था
वह US–Canada के बीच लगातार मूव कर रहा था
नवंबर 2024 में उसे अमेरिका में हिरासत में लिया गया था
भारत ने उसके प्रत्यर्पण के लिए लंबे समय से प्रयास किए थे।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी जुड़ा नाम
2022 में हुए सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में भी अनमोल का नाम प्रमुख साजिशकर्ताओं में शामिल माना गया था।
वहीं, NCP नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी उसके खिलाफ जांच लंबित है।
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें ईमेल द्वारा अनमोल के डिपोर्ट होने की जानकारी दी गई है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या में टोटल 26 गिरफ्तार, अब जांच और तेज होगी
12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मुंबई पुलिस ने इस केस में—
MCOCA लगाया
अब तक 26 आरोपी गिरफ्तार किए
जबकि अनमोल बिश्नोई, शुभम लोंकर और जीशान मोहम्मद अख्तर वॉन्टेड थे
अब अनमोल के भारत लौटने के बाद इन मामलों की जांच में तेजी आएगी।
