Ambedkar statue in new chhattisgarh assembly -छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित विधानसभा भवन में स्थापित होगी 25 फीट ऊंची अंबेडकर प्रतिमा
अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की अनुशंसा
नवा रायपुर, अटल नगर स्थित नवनिर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन परिसर में भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 25 फीट से ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की अनुशंसा की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को इस विषय में जल्द आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने अपने 25 वर्षों की यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। संविधान में निहित स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुत्व के सिद्धांतों से प्रेरित होकर यह राज्य समावेशी विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।
डॉ. सिंह ने कहा कि नवनिर्मित विधानसभा परिसर में प्रस्तावित डॉ. अंबेडकर की यह भव्य प्रतिमा न केवल संविधान निर्माता को उचित सम्मान देगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सामाजिक समता, न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रेरणा का प्रतीक भी बनेगी।
ऐतिहासिक संबंध
यह उल्लेखनीय है कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर 12 दिसंबर 1945 को रायपुर आए थे और उस समय के लॉरी स्कूल (वर्तमान माधवराव सप्रे शाला परिसर) में एक ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया था। इस यात्रा ने छत्तीसगढ़ की भूमि को उनके विचारों और व्यक्तित्व से सशक्त बनाया।
पहल और लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर नवा रायपुर में नवनिर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे।

यह पहल डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी (AWS) की ओर से की गई है। सोसाइटी के चेयरमैन दिलीप वासनीकर और उनके प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में यह प्रतिमा स्थापित करने का निवेदन करते हुए इसे सामाजिक समता और लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
