
Ahmedabad Plane Crash Survivor Ramesh Vishwas -सीट 11A, चारों ओर लाशें… और मैं’: रमेश विश्वास ने सुनाई खौफनाक आपबीती
अहमदाबाद विमान हादसे में इकलौते जीवित बचे यात्री रमेश विश्वास ने अपने भयावह अनुभव साझा किए हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में सीट 11A पर बैठे रमेश ने बताया कि कैसे चारों ओर लाशें बिछी थीं और वो किसी चमत्कार से जिंदा बच पाए।
‘जैसे ही प्लेन उड़ा, कुछ सेकंड को लगा रुक गया है…’
रमेश विश्वास ने बताया,
“टेक-ऑफ के ठीक बाद 5-10 सेकंड ऐसा महसूस हुआ कि जैसे प्लेन कहीं अटक गया हो। फिर अचानक रफ्तार बढ़ी और सफेद-हरी लाइटें जल उठीं। कुछ ही सेकंड में प्लेन एक इमारत से जा टकराया और तेज धमाका हुआ।”
‘जहां बैठा था, वहीं दरवाजा टूटा, वहीं से निकल आया’
उन्होंने बताया कि जिस ओर वो बैठे थे, उसी ओर प्लेन का दरवाजा टूट गया, और वहीं थोड़ी सी जगह मिल गई।
“मैंने सीट बेल्ट खोला, आग लगी थी, हाथ जल गया, लेकिन मैं किसी तरह बाहर निकल आया। बाकी पैसेंजर की दिशा में दीवार थी, वे नहीं बच पाए।”
‘मेरे चारों ओर सिर्फ जली हुई लाशें थीं’
होश आने पर रमेश ने देखा कि चारों ओर टुकड़े-टुकड़े शव पड़े थे।
“मेरे अगल-बगल सिर्फ राख हो चुके इंसानी शरीर थे। मैं डरकर भागा, थोड़ी दूर पैदल चला, फिर एक एंबुलेंस दिखी और मुझे अस्पताल ले जाया गया।”
कौन हैं रमेश विश्वास?
उम्र: 40 वर्ष
नागरिकता: ब्रिटिश
फ्लाइट नंबर: AI-171
सीट: 11A (आपातकालीन निकास द्वार के पास)
भाई: अजय विश्वास, जिनका कोई पता नहीं चला
स्थिति: हल्की चोटें, अस्पताल में भर्ती
पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने की मुलाकात
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रमेश विश्वास से मुलाकात की। उन्होंने रमेश से पूरी आपबीती जानी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
हादसे में अब तक 266 की मौत
बोइंग 787-8 विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो चुकी है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस हादसे में जान गंवा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, दुर्घटनास्थल पर मौजूद 25 अन्य लोग भी हताहत हुए, जिससे कुल आंकड़ा 266 तक पहुंच चुका है।