
Ahmedabad Plane Crash Ramesh Vishwas Survivor – : 241 की मौत के बीच सिर्फ रमेश विश्वास कुमार जीवित बचे
अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, लेकिन इस दिल दहला देने वाले हादसे में एक ऐसा चमत्कार भी हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। रमेश विश्वास कुमार, जो फ्लाइट की सीट नंबर 11A पर बैठे थे, इस भीषण क्रैश में जिंदा बच निकले। हादसे की जगह से उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लंगड़ाते हुए खुद बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे पर गंभीर चोटें हैं और शरीर घायल है, लेकिन वह होश में हैं।
“मैं बचा, यह किसी चमत्कार से कम नहीं” — रमेश

घायल रमेश ने बताया कि टेकऑफ के सिर्फ 30 सेकंड बाद ही विमान में तेज धमाके के साथ हादसा हो गया। जब उन्हें होश आया, तो चारों तरफ लाशें और मलबा था। उन्होंने कहा,
“मैंने अपनी आंखें खोलीं, तो हर तरफ शव पड़े थे। मैं समझ नहीं पा रहा था कि मैं कैसे बच गया। किसी ने मुझे उठाया और एंबुलेंस में डाल दिया। मेरा भाई भी फ्लाइट में था, कृपया उसे ढूंढने में मेरी मदद कीजिए।”
हादसे में 241 यात्रियों की मौत
एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171, जो बोइंग 787 ड्रीमलाइनर थी, अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। गुरुवार दोपहर 1:40 बजे टेकऑफ के तुरंत बाद यह विमान क्रैश हो गया। इसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। मृतकों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं।

मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकराया विमान
विमान बीजे मेडिकल कॉलेज एंड सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों के आवासीय भवन से टकराया। हादसे के समय बिल्डिंग में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, जिनमें से 15 से अधिक घायल हुए हैं। घटनास्थल से मिले ज्यादातर शव बुरी तरह झुलस चुके हैं, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है।