African Man Sings Bhajan -अफ्रीकी शख्स ने खास अंदाज में भजन गाकर भारतीयों को दी जन्माष्टमी की बधाई – यूजर्स बोले, सनातन में आ जाओ
कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हाल ही में पूरे भारत में बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। हर जगह श्रीकृष्ण की झांकियां, रासलीला और भक्ति का रंग देखने को मिला। लेकिन इस बार जन्माष्टमी का उत्साह केवल भारत तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि अफ्रीका तक पहुंच गया। जी हां, सोशल मीडिया पर एक अफ्रीकी शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भजन गाकर भारतीयों को जन्माष्टमी की बधाई देता नजर आ रहा है। इस खास अंदाज को देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।

विदेशी युवक ने गाया भजन और दी बधाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अफ्रीका का एक युवक कैमरे के सामने भजन गाता हुआ भारतीयों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे रहा है। उसने मशहूर भजन “यशोमती मैया” को थोड़ा बदलकर गाया और कहा – “यशोमती मैया से बोले अफ्रीका वाला, कृष्णा भी काले और मैं भी काला।” इसके बाद वह पूरे दिल से भारतीयों को जन्माष्टमी की बधाई देता है।
वीडियो में साफ दिखता है कि युवक के चेहरे पर खुशी और भक्ति दोनों झलक रही है। उसके इस अंदाज को देखकर भारतीय यूजर्स भी भावुक हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
इंटरनेट पर छा गया वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब किसी विदेशी ने भारतीय त्यौहार को इतने प्यार से मनाया हो। पहले भी दशहरा, दिवाली और होली जैसे पर्वों पर विदेशियों के वीडियो वायरल होते रहे हैं। लेकिन इस अफ्रीकी युवक का भजन गाकर बधाई देना यूजर्स को खूब भा रहा है।
इस वीडियो को onu_special_africa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
-
एक यूजर ने लिखा – “भाई पिछले जन्म में पक्का सनातनी रहा होगा।”
-
दूसरे ने लिखा – “भाई का आधार कार्ड बनवाओ।”
-
एक और यूजर ने लिखा – “आपको भी जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।”
फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं कि भारतीय संस्कृति और सनातन भक्ति की गूंज अब विदेशों तक पहुंच चुकी है।
