Aarang News -रायपुर/आरंग। पत्नी से विवाद के बाद नाराज युवक बियर पीकर घर से निकल गया और सीधे महानदी किनारे पहुंचा। नशे की हालत में वह ब्रिज के नीचे बने मिट्टी के टीले पर सो गया। इस बीच बारिश के चलते डैम का गेट खुला और नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। पानी से चारों ओर घिरा युवक जब नींद से जागा तो फंस चुका था। घबराकर उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे कुछ युवक नदी किनारे घूमने पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति बीच नदी में फंसा मदद के लिए चिल्ला रहा है। उन्होंने तत्काल पुलिस और SDRF को सूचना दी।
क्रेन और रस्सी से चला रेस्क्यू ऑपरेशन


अंधेरा होने के कारण युवक की लोकेशन साफ नजर नहीं आ रही थी। SDRF की टीम क्रेन के जरिए रस्सी से नीचे उतरी और फंसे युवक को सुरक्षित बांधा। इसके बाद क्रेन की मदद से उसे ऊपर खींच लिया गया। इस दौरान पुलिस ने ट्रैफिक भी कंट्रोल किया।
बियर पीकर सोया था टीले पर

पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान हेमंत (47), निवासी महासमुंद, के रूप में हुई। उसने बताया कि पत्नी से झगड़े के बाद वह घर से नाराज होकर निकला और नदी किनारे पहुंचा। वहां बियर पीने के बाद मिट्टी के टीले पर सो गया। नींद खुलने पर चारों तरफ पानी भर चुका था।
डैम का गेट खुला तो बढ़ा पानी
बुधवार को लगातार बारिश के चलते निसदा डैम में जलस्तर बढ़ा, जिस कारण गेट खोला गया। इससे महानदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और युवक फंस गया। गनीमत रही कि समय रहते रेस्क्यू टीम पहुंच गई और उसकी जान बचा ली गई।
