Dhar News: मध्यप्रदेश के धार जिले के तिरला क्षेत्र स्थित मॉडल स्कूल में शनिवार को गंभीर लापरवाही सामने आई। छुट्टी होने के बाद 11 छात्राएं स्कूल परिसर में ही बंद रह गईं, और किसी को इसकी जानकारी तक नहीं लगी।
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के अनुसार, छुट्टी की घंटी बजने के बाद सभी छात्रों को बाहर भेज दिया गया, लेकिन इन 11 छात्राओं की उपस्थिति चेक किए बिना क्लासरूम में ताला लगा दिया गया। छात्राएं शाम 5 बजे से 5:30 बजे तक अंदर फंसी रहीं और लगातार मदद के लिए आवाज लगाती रहीं।
जब आवाज बाहर नहीं पहुंची तो कुछ छात्राओं ने छत और खिड़की से छलांग लगाकर बाहर निकलने की कोशिश की।
1 छात्रा गंभीर रूप से घायल
छलांग लगाने के दौरान एक छात्रा बुरी तरह घायल हो गई।
-
पैर में गंभीर चोट और सूजन
-
चलने में असमर्थ
-
धार जिला अस्पताल में इलाज जारी
-
एक्स-रे कराया जाएगा
सूचना मिलते ही स्कूल गार्ड के परिजन मौके पर पहुंचे और ताला खोलकर बाकी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्कूल प्रबंधन पर सवाल
यह घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है—
-
उपस्थिति जांच क्यों नहीं की गई?
-
ताला लगाने से पहले क्लासरूम चेक क्यों नहीं हुआ?
-
सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया?
ऐसी लापरवाही छात्रों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा बन सकती है।
परिजनों में भारी नाराजगी
घटना के बाद माता-पिता और स्थानीय लोगों में रोष है। परिजनों की मांग है कि—
-
जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो
-
स्कूल प्रबंधन को जवाबदेह ठहराया जाए
-
भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्त बनाए जाएं
फिलहाल मामले की जांच जारी है।
