Raipur Minor Girlfriend Killed Boyfriend: रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवॉन लॉज में 16 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने 20 वर्षीय बॉयफ्रेंड की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक के गले और पीठ पर कई वार किए गए। हत्या के बाद लड़की ट्रेन से बिलासपुर भाग गई और वहां पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
क्या है पूरा मामला?

मृतक युवक का नाम मोहम्मद सद्दाम (20) था, जो बिहार का रहने वाला और रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र था। 27 सितंबर को सद्दाम अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ एवॉन लॉज आया था। CCTV फुटेज में 28 सितंबर को केवल लड़की लॉज से बाहर निकलती हुई दिखी। 29 सितंबर को लॉज स्टाफ ने कमरे का दरवाजा बंद पाया और पुलिस को सूचना दी।
कमरे में मिली खून से सनी लाश

गंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरी चाबी से कमरा खोला। अंदर सद्दाम का शव खून से लथपथ मिला। गले और पीठ पर 5 चाकू के निशान थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
बिलासपुर भागी, मां को बताई वारदात
हत्या के बाद नाबालिग लड़की ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी। वह ट्रेन से अपने घर कोनी (बिलासपुर) पहुंची। घर पहुंचकर अपनी मां को पूरी घटना बताई। परिजन उसे लेकर कोनी थाना पहुंचे, जहां लड़की ने पुलिस को बताया— वह गर्भवती है। शादी को लेकर प्रेमी से विवाद हुआ। लड़ाई के दौरान प्रेमी ने जान से मारने की धमकी दी। डर की वजह से उसने सोते समय चाकू से हमला कर दिया।
रायपुर पुलिस को सौंपी गई आरोपी
बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर रायपुर पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल गंज थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि लॉज प्रबंधन ने नाबालिग होने के बावजूद कैसे रूम अलॉट किया और क्या आईडी चेक की गई थी या नहीं।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। साथ ही लॉज प्रबंधन और अन्य संबंधित लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।
