CM In Kareli Badi रायपुर/धमतरी, 23 सितंबर 2025।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के करेली बड़ी गांव से प्रदेश के 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि महतारी सदन योजना छत्तीसगढ़ को महिला-केंद्रित विकास का मॉडल बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
मुख्यमंत्री का संबोधन
महतारी सदन केवल महिलाओं की तरक्की का आधार नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की प्रगति का नया अध्याय होगा।
इन सदनों में माताओं-बहनों को समान अवसर, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्लेटफॉर्म मिलेगा।
महिलाओं के लिए शिक्षा, कौशल और उद्यमिता के नए द्वार खुलेंगे।
सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्तशिल्प, कृषि-आधारित प्रशिक्षण और डिजिटल साक्षरता जैसे कार्यक्रम चलेंगे।
महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़कर आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि
कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी, पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, सचिव निहारिका बारिक, जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आस्था महिला संकुल संगठन, करेली बड़ी की महिला समूह सदस्यों को महतारी सदन का हस्तांतरण प्रमाण पत्र भी सौंपा और परिसर में मौलश्री का पौधा लगाया।
महतारी सदन योजना: महिलाओं की ताक़त का नया केंद्र
➡️ महिलाओं के लिए गाँवों में सामूहिक और सुविधापूर्ण कार्यस्थल।
➡️ महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़कर उद्यमिता और रोजगार बढ़ावा।
➡️ कौशल विकास, हस्तशिल्प और डिजिटल ट्रेनिंग की सुविधा।
➡️ छत्तीसगढ़ को महिला-केंद्रित विकास का राष्ट्रीय मॉडल बनाने की पहल।
