Retirement Farewell-
नगरी। हरदीभाठा पंचायत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चमेंदा में 17 वर्षों तक प्रधान अध्यापक पद पर सेवा देने के बाद प्राचार्य पद पर पदोन्नत होकर पीवी-32 पखांजूर में दो दिवस की सेवा पूरी करने वाले नारद राम ध्रुव को सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह में विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने उन्हें शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नारद राम ध्रुव को पंचायत क्षेत्र में मिलनसार, सहयोगी, कर्तव्यनिष्ठ और एक आदर्श शिक्षक के रूप में याद किया जाता है।

कार्यक्रम में उपस्थित संकुल प्राचार्य एम. जय सिंधु ने नारद राम ध्रुव के शैक्षिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनकी निर्विघ्न सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और सुखद सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी।
समारोह में जनपद सदस्य मुनेन ध्रुव, सरपंच खिलेश्वरी ध्रुव, संकुल समन्वयक कामेश्वर साहू, प्रधान पाठक द्रौपदी यादव, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष भारत कोर्राम, सुरेश ध्रुव, पुष्पा ध्रुव, भोजराज साहू, पवन साहू, ललित साहू, हेमपुष्पा साहू, शिवप्रसाद, कस्तुरी ध्रुव, रमलू राम, लोकेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देवेन्द्र कुमार साहू ने किया।
