Free meditation camp -नगरी में शुरू हुआ 8 दिवसीय मेडिटेशन शिविर
जैन समाज और शांत क्रांति संघ नगरी द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर नगरी में 8 दिवसीय निशुल्क मेडिटेशन शिविर की शुरुआत हुई। शुभारंभ साध्वी वैभव श्रीजी के सान्निध्य में किया गया। शिविर का आयोजन प्रतिदिन सुबह 7:15 से 8:15 बजे तक होगा और इसका समापन 15 सितंबर को होगा।
पहले दिन 500 लोगों ने किया ध्यान
शिविर के पहले दिन लगभग 500 महिला-पुरुषों ने भाग लिया। ध्यान सत्र के दौरान साध्वी वैभव श्रीजी ने प्रतिभागियों को मानव शरीर के 7 चक्रों में से पहले चक्र को जाग्रत करने का अभ्यास कराया।
साध्वी वैभव श्रीजी ने बताई ध्यान की शक्ति
उन्होंने कहा कि आज की व्यस्त जीवनशैली में लोग ध्यान से दूर हो रहे हैं, जिसके कारण मानसिक तनाव और शारीरिक बीमारियां बढ़ रही हैं।
-
ध्यान आत्मशुद्धि का माध्यम है।
-
यह गैस, अल्सर, बीपी, डायबिटीज, माइग्रेन, थायरॉइड जैसी समस्याओं से राहत देता है।
-
ध्यान के जरिए शरीर के 7 चक्रों को जाग्रत कर जीवन में संतुलन लाया जा सकता है।
शिविर में हर दिन जाग्रत होगा एक चक्र
साध्वी वैभव श्रीजी ने बताया कि शिविर के दौरान हर दिन एक-एक चक्र पर विशेष ध्यान अभ्यास कराया जाएगा।
अनुशासन और सतर्कता के साथ आयोजन
प्रतिभागियों को सुबह 7:05 बजे तक खाली पेट और मास्क पहनकर शिविर स्थल पर पहुंचने की सलाह दी गई। सत्र के बाद आयोजकों की ओर से स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।
आयोजकों का योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में जैन श्रीसंघ नगरी के सचिव अनिल छाजेड़, शांत क्रांति संघ नगरी के सदस्य और जैन समाज के अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
