Dhamtari rainfall update -धमतरी में फिर सक्रिय हुआ मानसून
धमतरी जिले में पिछले एक सप्ताह से खंड वर्षा का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में आधा इंच बारिश दर्ज की गई।
-
नगरी: 38.3 मिमी
-
मगरलोड: 13.0 मिमी
-
बेलरगांव: 46.0 मिमी
-
धमतरी, कुकरेल, कुरूद, भखारा: बारिश नहीं हुई
अब तक जिले में कुल 855 मिमी वर्षा हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल में एड होने के लिए क्लिक करे
सबसे ज्यादा और सबसे कम वर्षा
-
कुकरेल तहसील: 1157.0 मिमी (सबसे अधिक)
-
मगरलोड तहसील: 647.8 मिमी (सबसे कम)
यहां कुकरेल और नगरी में लगातार अच्छी बारिश हो रही है, जबकि कुरूद व मगरलोड में अपेक्षाकृत कम वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग का अनुमान – भारी बरसात
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम विकसित हो रहा है। इसके चलते अगले सप्ताह भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
उमस और गर्मी ने बढ़ाई परेशानी
जहां बारिश नहीं हो रही है, वहां दिनभर उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। तापमान बढ़ने से खेतों और गांवों में काम करने वाले किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
