Dhamtari News Gujarat Factory -धमतरी के 6 युवक गुजरात की फैक्ट्री में बंधक: महापौर के प्रयास से छूटे, सोमवार तक छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे सभी युवक
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से 6 युवक गुजरात की एक टाइल्स फैक्ट्री में बंधक बना लिए गए थे। परिजनों के मुताबिक, युवकों को रायपुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर गुजरात ले जाया गया। युवकों ने वादा किया था कि वे रक्षाबंधन तक घर लौट आएंगे, लेकिन इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया।
ग्राम दर्री का एक युवक किसी तरह वहां से भागकर वापस लौटा। उसने बताया कि फैक्ट्री में युवकों के साथ मारपीट की जा रही थी और उन्हें जबरन काम कराया जा रहा था। परिजनों ने 15 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने धमतरी के महापौर रामू रोहरा से मदद मांगी।

महापौर के प्रयास से हुई रिहाई
महापौर रामू रोहरा ने गुजरात में संपर्क साधकर युवकों की रिहाई का प्रयास किया। उन्होंने फैक्ट्री मालिक को चेतावनी दी कि यदि युवकों को सुरक्षित वापस नहीं भेजा गया तो सख्त कार्रवाई होगी। महापौर ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि सभी युवक सोमवार की शाम तक छत्तीसगढ़ सकुशल लौट आएंगे।
परिजनों की चिंता और राहत
पीड़ित परिवार के प्रेम सिंह नेताम ने बताया कि वे पिछले 7 दिनों से अपने बच्चों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन युवकों के मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ मिल रहे थे। इस वजह से परिवारजन बेहद परेशान थे। फिलहाल जानकारी मिली है कि सभी युवक गुजरात से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं।
