CG Fashion Show -ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में नगरी की चेतना यादव प्रथम, CG फैशन शो में परंपरा से वेस्टर्न तक फैशन शो में प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा
रविवार को रायपुर के मैग्नेटो मॉल में आयोजित CG फैशन शो में फैशन और परंपरा का शानदार संगम देखने को मिला। रैंप पर उतरी प्रतिभागियों ने वेस्टर्न, ट्रेडिशनल और इंडो-वेस्टर्न ड्रेस की खूबसूरती से दर्शकों का मन मोह लिया। किसी ने जरी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी के साथ पारंपरिक आभूषण पहनकर रॉयल लुक दिया, तो किसी ने शादी के लाल जोड़े में पारंपरिक दुल्हन का सौंदर्य पेश किया। एक प्रतिभागी ने साड़ी के आंचल से पीठ पर बच्चे को बांधकर आदिवासी लुक भी प्रदर्शित किया।

पारंपरिक कढ़ाई के साथ मॉडर्न कट्स और स्टाइलिंग का कमाल
वेस्टर्न गाउन में फ्लेयर्ड नेट, पेस्टल पिंक और स्काई ब्लू रंग के संयोजन के साथ बीडवर्क और सिक्विन्स डिटेलिंग ने ग्लैमरस टच दिया। कुछ प्रतिभागियों ने मरून वेलवेट ड्रेस, स्लिट कट्स और फिटेड डिजाइन से बोल्ड अंदाज पेश किया। वहीं, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस में पारंपरिक कढ़ाई के साथ आधुनिक कट्स और स्टाइलिंग ने भी सबका ध्यान खींचा।
जजों ने प्रतिभागियों के पर्सनालिटी, थीम के अनुसार ड्रेस, कलर कॉम्बिनेशन, कैरी करने के अंदाज और आत्मविश्वास के आधार पर मूल्यांकन किया।
छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा रैम्प
कार्यक्रम में लाइव म्यूजिक, पारंपरिक नृत्य और फोटो सेशन ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा, गहनों और लोक कला की झलक भी पेश की, जबकि वेस्टर्न आउटफिट में भी आत्मविश्वास के साथ रैम्प पर उतरे। दर्शकों ने हर प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजाईं।
ब्राइडल मेकअप में चेतना यादव का जलवा

ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में नगरी की चेतना यादव ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने मॉडल दिशा साहू को पारंपरिक और आधुनिक मेकअप के खूबसूरत मेल के साथ तैयार किया, जो सभी को बेहद पसंद आया।
टैलेंट शो में गीतांजलि धारी विजेता रहीं, मेल रैम्प वॉक में धनेश्वर साहू विजेता और आयुष कांगे रनरअप बने।
विजेताओं की सूची
-
फैशन वीक की विनर: दिशा साहू
-
बेस्ट रैंप वॉक: गीतांजलि सेन
-
मेकअप आर्टिस्ट : चेतना यादव

आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं बल्कि स्थानीय संस्कृति को भी नई पहचान दिलाते हैं। विजेताओं ने कहा कि टाइटल मिलने से आत्मविश्वास बढ़ा है और अब और बेहतर प्रदर्शन की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।
