Rakesh Sen Rakhi Mahotsav -दुर्ग में विधायक रिकेश सेन को राखी बांधने 20 हजार महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन। CM अनुदान से बहनों को 10-10 हजार के चेक भेंट किए गए।
दुर्ग/भिलाई, 6 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर से विधायक रिकेश सेन के लिए इस बार का रक्षाबंधन यादगार बन गया। भिलाई के लोकांगन परिसर में आयोजित भव्य राखी महोत्सव में विधायक को राखी बांधने के लिए 20 हजार महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से करीब 7000 बहनें कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहीं।
MLA रिकेश सेन ने तोड़ा खान सर का रिकॉर्ड
विधायक रिकेश सेन ने मंच से कहा, “आज खान सर का रिकॉर्ड टूट गया। इतने बड़े पैमाने पर राखी महोत्सव शायद ही कभी हुआ हो। यह कार्यक्रम बहनों के स्नेह और आशीर्वाद का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने विधायक को राखी बांधी, तिलक लगाया, नारियल भेंट किया और मिठाई खिलाई। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक दोनों हाथों में राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से बहनों को 10-10 हजार के चेक
राखी महोत्सव में शामिल बहनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 10-10 हजार रुपए के चेक उपहार के रूप में दिए गए। विधायक सेन ने बताया कि इस निधि के लिए 7 महीने पहले आवेदन किया गया था। यह चेक उन महिलाओं को दिए गए जो बीमार हैं या जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है।
कई महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से 2-3 हजार रुपए के चेक देकर भी सम्मानित किया गया। उन्होंने मंच से स्पष्ट किया कि कोई भी महिला खाली हाथ नहीं लौटेगी। हर बहन को कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर दिया जाएगा।
जनप्रतिनिधि का भावनात्मक पक्ष उजागर
विधायक सेन ने कहा, “एक जनप्रतिनिधि सिर्फ सड़क और नाली बनाने तक सीमित नहीं होता, बल्कि जनता, खासकर बहनों के साथ पारिवारिक संबंध भी रखता है। यह कार्यक्रम इसी रिश्ते को सम्मान देने का प्रयास है।”
इवेंट की झलक सोशल मीडिया पर वायरल
राखी महोत्सव का आयोजन इतना विशाल था कि सोशल मीडिया पर इसके वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बहनों के उत्साह, भावनात्मक जुड़ाव और जनप्रतिनिधि के प्रति विश्वास की मिसाल पेश करता यह आयोजन अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुका है।
