
Nagri Deer Attack: नगरी वार्ड 8 में कुत्तों के हमले से दो हिरणों की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने शव किया बरामद
नगरी (धमतरी)। नगरी नगर के वार्ड क्रमांक 8 में मंगलवार सुबह दर्दनाक घटना घटी, जब आवारा कुत्तों के झुंड ने जंगल से भटके हिरणों के एक झुंड पर हमला कर दिया। हमले और भगदड़ के दौरान दो हिरणों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, वन विभाग को दी गई सूचना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हिरणों का झुंड वार्ड की सीमा में प्रवेश कर गया था, तभी कुत्तों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। भगदड़ में दो हिरण गिरकर घायल हो गए और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत हिरणों के शवों को कब्जे में लेकर जंगल क्षेत्र में ले जाया गया।
पंचनामा नहीं, कार्रवाई लंबित
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने जानकारी दी कि डीएफओ के निर्देश पर फिलहाल पंचनामा नहीं कराया गया है। विभागीय आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वन्यजीव प्रेमियों में नाराज़गी, उठी सुरक्षा की मांग
हिरणों की असामयिक मौत से वन्यजीव संरक्षण से जुड़े लोगों में शोक और आक्रोश है।
स्थानीय लोगों ने वार्ड क्षेत्र में कुत्तों की अनियंत्रित बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि वन्यजीव अक्सर बस्तियों के पास आते हैं, लेकिन सुरक्षा के अभाव में इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं।