
Nagri News -थाना प्रभारी की पहली सख्त चेतावनी: अवैध गतिविधियों पर होगी कठोर कार्रवाई, जनता से सहयोग की अपील
नगरी। थाना नगरी में हाल ही में पदस्थ हुए नए थाना प्रभारी निरीक्षक चक्रधर बाघ ने 30 जुलाई को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रभारी ने अपने स्टाफ को निर्देशित किया कि अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा एवं गांजा तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर तुरंत प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही गुंडा तत्वों और निगरानीशुदा अपराधियों पर निरंतर नजर रखने और उनकी गतिविधियों की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बाहरी व्यक्तियों, यात्रियों, अप्रवासी और संदिग्ध बांग्लादेशियों की पहचान और सत्यापन को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाने की बात कही। इसके अलावा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने और सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।
थाना प्रभारी ने सभी बीट प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों से अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय गश्त बढ़ाने और स्थानीय नागरिकों से संवाद मजबूत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो सख्त कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
प्रभारी चक्रधर बाघ ने बैठक में आपसी समन्वय, पेशेवर दक्षता और जनसंपर्क के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा और विश्वास को कायम रखना ही पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
बैठक में थाना क्षेत्र के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।