
Mansa Devi Temple Stampede: 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल, मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि “मंदिर परिसर और मार्ग पर भारी भीड़ जमा थी, इसी दौरान भगदड़ मच गई। स्थिति का जायजा लेने के लिए मैं मौके पर जा रहा हूं।”
हादसे का कारण: हाई-वोल्टेज तार गिरने से अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर मार्ग पर अचानक एक हाई-वोल्टेज बिजली का तार गिर गया, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और इसी बीच भगदड़ मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।
प्रशासन की स्थिति रिपोर्ट
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि “अब तक 35 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में लाया गया है। हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा:
“हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की अत्यंत दुखद खबर मिली है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर जुटी हैं। मैं लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”
हादसे से दहशत का माहौल
मनसा देवी मंदिर मार्ग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। श्रद्धालुओं में भय और दहशत का माहौल है।
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
