
Heavy Rain In Chhattisgarh: दीवार गिरने से बच्ची की मौत, स्कूलों में छुट्टियां घोषित; रायगढ़ में डैम का वॉल बहा, कई गांवों का संपर्क टूटा
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बलरामपुर जिले में कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मलबे में दबे परिवार के पांच सदस्यों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में नदी-नालों के उफान और कन्हर नदी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी है। सुरक्षा के मद्देनजर ब्लॉक के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
रायपुर में जलभराव और चक्काजाम
रायपुर में शुक्रवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। प्रोफेसर कॉलोनी की सड़कें तालाब जैसी दिखाई दे रही हैं। जलभराव की समस्या को लेकर नाराज लोगों ने कुशालपुर-भाठागांव के बीच नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया।
पेंड्रा और कोरबा में बाढ़ का असर
पेंड्रा के धनौली गांव में बाढ़ का पानी घरों और दुकानों में घुस गया है। सड़कों पर घुटने तक पानी बह रहा है। वहीं कोरबा में सोन नदी में बहे युवक राजेश का शव 48 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। राजेश दोस्तों के साथ एनीकट घूमने गया था और तेज बहाव में बह गया था।
बिलासपुर में हादसा: कार बाढ़ में बही, बच्चा लापता
हरेली पर्व पर शिव मंदिर से लौटते वक्त बिलासपुर में एक कार बाढ़ के पानी में बह गई। कार में 9 लोग सवार थे। इनमें से 8 लोग तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 3 साल का बच्चा तेज बहाव में कार के साथ बह गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजनांदगांव, मुंगेली और कबीरधाम जिले में आज (शनिवार) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कोरिया, बेमेतरा और दुर्ग समेत 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट तथा 22 जिलों में यलो अलर्ट है। विभाग का कहना है कि 27 जुलाई के बाद बारिश की रफ्तार में कमी आने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में औसतन 38.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
रायगढ़ में डैम का वॉल बहा, गांवों का संपर्क टूटा
रायगढ़ में भारी बारिश से कुरकुट नदी पर बने स्टॉप डैम का रिटर्निंग वॉल बह गया। इससे घरघोड़ा के कारीछापर, घरघोड़ी और आसपास के 4 गांवों का संपर्क टूट गया है। अब ग्रामीणों को 5 किलोमीटर के सफर के लिए 30 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
लैलूंगा ब्लॉक के चिराईखार में पुलिया बहने से चिराईखार, कोल्हियापारा, मनिहार पारा और भदरापारा का संपर्क भी पूरी तरह कट गया है।
बारिश का आंकड़ा
1 जून से अब तक छत्तीसगढ़ में 543.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 25 दिनों में 373.7 मिमी बारिश हुई है। बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 837.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि बेमेतरा जिले में सबसे कम 277.4 मिमी बारिश हुई है।
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
