
Nilgai Death in Gangrel Dam
Nilgai Death in Gangrel Dam -गंगरेल बांध में नीलगाय की संदिग्ध मौत: बोटिंग पॉइंट पर तैरता मिला शव, वन विभाग जांच में जुटा
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले स्थित प्रसिद्ध गंगरेल बांध में बुधवार को एक नीलगाय का शव तैरता हुआ पाया गया। यह दृश्य बोटिंग पॉइंट के पास मौजूद लोगों को दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बोट की सहायता से बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोटिंग पॉइंट पर जल में कोई वस्तु तैरती हुई नजर आई। पास जाकर देखा तो वह एक नीलगाय का शव था। लोगों ने बिना देर किए वन विभाग को फोन कर सूचना दी, जिस पर विभागीय टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शव को बाहर लाया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप सोम ने बताया कि नीलगाय की उम्र लगभग 5 वर्ष अनुमानित की जा रही है। उन्होंने कहा, “शव को बोट के जरिए बाहर निकाला गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह शव किस दिशा से आया है या किस परिस्थिति में यह घटना हुई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नीलगाय एक दिन पहले डूब गई होगी।”
वन विभाग ने बताया कि शव को परीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए भेजा गया है, ताकि मौत का असली कारण स्पष्ट हो सके। परीक्षण के पश्चात विभागीय प्रक्रिया के अनुसार शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस घटना को लेकर क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं, खासकर ऐसे क्षेत्रों में जहां मानव गतिविधियां जैसे बोटिंग आम हैं। विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या नीलगाय गलती से जल क्षेत्र में भटक गई थी या फिर कोई अन्य कारण रहा।
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
