
Bemetara Couple Dies -छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चेचानमेटा में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब खेत में काम कर रहे दंपति पर तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर पड़ी।
मृतकों की पहचान भूपेंद्र साहू और उनकी पत्नी ज्योति साहू के रूप में की गई है, जो खेत में टमाटर की फसल की देखरेख कर रहे थे। अचानक मौसम का मिजाज बदला, तेज गरज और चमक के साथ बारिश शुरू हो गई, और दोनों पर बिजली गिर गई।
घटना इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के खेतों में मौजूद किसानों ने घटना की आवाज सुनते ही दौड़ लगाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर परपोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
ग्रामवासियों ने बताया कि मृतक दंपति बेहद मेहनती किसान थे और खेती ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन था। इस दुर्घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी शोक का माहौल है।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है, ताकि परिजनों को राहत मिल सके।
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
